Golden Temple | Gurpurabh Atishbazi Live | ਸ੍ਰੀ ਹਰਿਮੰਦਰ ਸਾਹਿਬ ਤੋਂ ਗੁਰਪੂਰਬ ਮੌਕੇ ਆਤਿਸ਼ਬਾਜੀ Live
Golden Temple | Gurpurabh Atishbazi Live | ਸ੍ਰੀ ਹਰਿਮੰਦਰ ਸਾਹਿਬ ਤੋਂ ਗੁਰਪੂਰਬ ਮੌਕੇ ਆਤਿਸ਼ਬਾਜੀ Live
सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर के उपलक्ष में आज देर शाम श्री हरमंदिर साहिब में अलौकिक दीपमाला और आतिशबाजी की गई इस मौके संगत के द्वारा हरमंदिर साहिब सरोवर के किनारो पर दीए जलाकर एक अलग ही माहौल को बना दिया गया, शाम को की गई आतिशबाजी का आई हुई संगत ने आनंद लिया संगत ने बताया कि आज उन्होंने यहां आकर एक अलग ही दृश्य का आनंद लिया है और जो नज़ारा यहां देखा और महसूस हुआ वह शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है ।