Jalalabad ਦੇ BDPO ਦਫ਼ਤਰ 'ਚ 'ਆਪ' ਤੇ ਅਕਾਲੀਆਂ 'ਚ ਲੜਾਈ, ਆਪ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਨੂੰ ਲੱਗੀ ਗੋਲੀ
जलालाबाद के बीडीपीओ दफ्तर में आप और अकाली में झड़प: आप के सरपंच उम्मीदवार को लगी गोली, अकाली नेताओं पर फायरिंग करने का आरोप, जख्मी की हालत नाजुक, रैफर
जलालाबाद के बीडीपीओ दफ्तर में आज आम आदमी पार्टी और अकालीदल के वर्करों में झगड़ा हो गया l हालांकि इस दौरान फायरिंग भी हुई l बताया जा रहा है कि अकाली नेताओं पर फायरिंग करने के आरोप लगे हैं l जिस दौरान आम आदमी पार्टी के सरपंच के उम्मीदवार को गोली लगी है l जिसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l जहां पर उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे डीएमसी रैफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पंचायती चुनाव के चलते नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद आज एतराज लगाए जाने थे l जिसको लेकर अकालीदल के नेता नोनी मान और बॉबी मान अपने समर्थको सहित बीडीपीओ दफ्तर में पहुंचे हुए थे और इस दौरान वहां पर आम आदमी पार्टी के वर्कर भी मौजूद थे l गांव मोहम्मदे वाला से सरपंच के उम्मीदवार मंदीप बराड़ और मान ग्रुप के लोगों में किसी बात को लेकर तकरार हो गया l जिसके बाद विवाद झगड़े का रूप ले गया l जहां पर फायरिंग भी हुई l हालांकि फाजिल्का के एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ जलालाबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचे l जहां पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अकाली नेताओं पर गोली चलाने के आरोप लगे हैं l जिस दौरान सरपंच का उम्मीदवार मंदीप बराड़ की छाती में गोली लगने से वह जख्मी हुआ है l जबकि दूसरे व्यक्ति के हाथ में गोली लगी है l जख्मी को लुधियाना डीएमसी रेफर किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि इस मामले में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं l उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्यवाही की जाएगी l
Tags :
Fazilka