Jagdish Jhinda Resign | HSGMC ਚੋਣ ਜਿੱਤਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ, ਜਗਦੀਸ਼ ਝੀਂਡਾ ਨੇ ਕਿਉਂ ਦਿੱਤਾ ਅਸਤੀਫਾ
#hsgmcpoll #haryanasikhgurdwaramanagmentcomety #abpsanjha #jagdishjhinda Jagdish Jhinda Resign |
HSGMC ਚੋਣ ਜਿੱਤਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ, ਜਗਦੀਸ਼ ਝੀਂਡਾ ਨੇ ਕਿਉਂ ਦਿੱਤਾ ਅਸਤੀਫਾ
Report:Ashok Kumar , Kurukshetra
कुरुक्षेत्र-जगदीश सिंह झिंडा ने HSGMC के सदस्य पद अस्तिफा देने का किया ऐलान,कल हुए चुनाव में करनाल के असंध(वार्ड नंबर 18) से की थी जीत दर्ज। संख्या बल कम होने के चलते दिया अस्तिफा।झिंडा ग्रुप से जीते दूसरे सदस्य किसी भी दल को दे सकते हैं अपना समर्थन। HSGMC के चुनाव में कल करनाल के असंद वार्ड नंबर 18 से जीत दर्ज करने वाले HSGMC पूर्व प्रधान जगदीश सिंह जिंदा ने अपने सदस्यता पद से इस्तीफा दे दिया है उनका कहना है कि उन्होंने इस कमेटी के लिए लंबा संघर्ष किया लेकिन हरियाणा की सिख संगत ने उन्हें उतना प्यार नहीं दिया जितना देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मेरे पास संख्या बल कम है जिस कारण मैं अपने संदस्यता पद से इस्तीफा दे रहा हूं,अपने साथियों से अपील करते हुए कहा कि वो जिसे चाहे उसे समर्थन दे सकते है ।उन्होंने कहा कि अगर मेरा जीता कोई सदस्य मुझे इस बारे सलाह करना चाहता है तो वह कर सकता है उन्होंने कहा कि मैं अपने इस्तीफा की खबर अभी तक अपने साथियों के भी नहीं दी






















